मंगलवार, 30 दिसंबर 2008

शब्दावली जो शायद आप जानते हो




बोंटा बोर्नविटा


चोकल - चोकलेट


पोकिंस -पोप्कोर्न्स


टा टोफ्फी


आपिस -आइस्क्रीम


बूच - बुक्स


निम्निम्म - नमकीन


मैश - मालिश






ये मेरी शब्दावली नही ,मेरी २ साल की बेटी मिश्टूकी है, जो बोलना सीख रही है, समझने मैं मुश्किल आती है, लेकिन आजाने के बाद हँसी आती है, सोचा आप से शेयर करू, शायद आप भी जानते हो.

4 टिप्‍पणियां:

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

अरे, वाह! बहुत सुंदर!

Publisher ने कहा…

उम्मीदों-उमंगों के दीप जलते रहें
सपनों के थाल सजते रहें
नव वर्ष की नव ताल पर
खुशियों के कदम थिरकते रहें।


नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Sanjay Grover ने कहा…

इधर से गुज़रा था सोचा सलाम करता चलूंऽऽऽऽऽऽऽ
(और बधाई भी देता चलूं...)

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।आप सब को नव वर्ष की ढेरों शुभ-कामनाएं

प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें